मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का ट्रक जानसठ में एक्सीडेंट होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष विनोद टंगड़ी ने बताया कि उनका ट्रक जानसठ में जा रहा था, उसके आगे एक ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी, जिसमें कई टन ज्यादा माल भरा हुआ था, अचानक से ही ट्रैक्टर ट्रॉली ने ब्रेक लगा दी, जिसके कारण ट्रक की उसमें टक्कर लग गई और ट्रक पूरी तरह खत्म हो गया।
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने जिला प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।