शामली। एतद्द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
कल दिनांक 11.03.2025 को राजनीतिक दलों को जारी एक व्यक्तिगत पत्र में, मा0 आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पार्टी के अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत की परिकल्पना की है।
उक्त के क्रम में जनपद अन्तर्गत सभी राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के लिए बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने, अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपित करने एवं नाम शुद्ध किये जाने के प्रक्रियाओं को विस्तृत रूप से साझा किया गया। साथ ही निष्पक्ष पुनरीक्षण कराये जाने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदेय स्थलों पर अपने स्तर से बी0एल0ए0 तैनात किये जाने हेतु आग्रह किया गया।