लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए विपक्ष पर हमला बोला है। उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि जैसे महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, वैसे ही होली भी शांति और उल्लास के साथ पूरी होगी। फर्जी पीडीए (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) को वोटों की फसल काटने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा कि यूपी में क़ानून व्यवस्था मजबूत है, जिला प्रशासन संवाद स्थापित कर होली और नमाज़ को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराएगा। पहले भी होली और नमाज़ एक ही दिन बिना किसी विवाद के हो चुके हैं। इस बार भी त्योहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनेगा।