मेरठ। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली बीवीजी कंपनी के खिलाफ विपक्ष के पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि मुस्लिम बहुल इलाका एवं मलिन बस्ती में कंपनी 80 रुपये प्रति घर वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत भी की, बावजूद कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
जबकि उक्त कंपनी को मलिन बस्ती में सिर्फ 30 रुपए ही लेने थे। इस दौरान एआईएमआईएम के पार्षद फजल करीम, रिजवान अंसारी, पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार सहित कई विपक्ष के पार्षद ने वसूली की दर कम करने की मांग करते हुए नगरायुक्त को ज्ञापन दिया है।