Wednesday, April 16, 2025

मेरठ से हथियार लेकर जा रही महिला गिरफ्तार, चार पिस्टल, सात मैगजीन बरामद

मेरठ। मेरठ से अवैध हथियार लेकर लखनऊ जा रही जौनपुर निवासी मुस्कान तिवारी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से .32 बोर की चार पिस्टल, सात मैगजीन और एक मोबाइल फोन मिला है। आरोपी महिला को एसटीएफ पहले भी हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। वह जमानत पर जेल से बाहर आई है।

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

 

एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, 20 नंबर वर्ष 2024 को एसटीएफ ने असलहा तस्करी के मामले में सुल्तानपुर जनपद से गाजीपुर निवासी अंकित कुमार पांडेय, 15 दिसंबर 2024 को मुस्कान तिवारी और उसके साथी सत्यम यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि जौनपुर के सरपतहा जुड़ापुर निवासी शुभम सिंह गैंग का सरगना है।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, पश्चिम उप्र के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर के अलावा पूर्वी उप्र, बिहार और दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है। आरोपी मुस्कान, जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से शुभम के कहने पर असलहा तस्करी करने लगी। एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने सूचना पर महिला मुस्कान को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :  कॉलेज की जमीन पर भू माफिया ने काटी अवैध कॉलोनी, आप का एमडीए वीसी को ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय