Saturday, March 15, 2025

आईएमएल 2025 : इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। रायपुर में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम अब फाइनल में श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

युवराज की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अंबाती रायुडू जल्दी आउट हो गए। स्टीव ओ’कीफ की तेज़ टर्न होती गेंद ने उन्हें कट शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने क्लासिक अंदाज में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

युवराज सिंह ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 30 गेंदों में 59 रन जड़ दिए, जिसमें सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने स्पिनरों को खासकर लेग साइड पर करारे शॉट्स लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। तेंदुलकर और युवराज के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई, जिससे इंडिया मास्टर्स ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी के योगदान से टीम ने 20 ओवर में 220/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

मुज़फ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में युवक और महिला की मौत

 

ऑस्ट्रेलिया की कमजोर बल्लेबाजी, नदीम बने विनाशकारी

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शुरुआत खराब रही। विनय कुमार ने पहले ही ओवर में शेन वॉटसन और शॉन मार्श को आउट कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गईं। इसके बाद शाहबाज नदीम ने मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उनकी सीधी और टप्पे पर गिरकर टर्न होने वाली गेंदों ने बल्लेबाजों को परेशान किया।

मुज़फ्फरनगर में होली से पहले चेयरपर्सन ने दी विकास की सौगात, 15वें वित्त के कार्य शुरू, 35 निर्माण कार्य मंजूर

 

हालांकि, बेन कटिंग ने 30 गेंदों में 39 रन बनाकर कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफी रहा। अंत में इरफान पठान ने आखिरी दो विकेट लेकर इंडिया मास्टर्स को जीत दिलाई। भारत ने यह मुकाबला 94 रनों से अपने नाम कर लिया और अब फाइनल में जगह बना ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय