Sunday, March 16, 2025

ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में होली खेल रहे निवासियों पर सुरक्षा कर्मियों ने चलाई लाठी, चार गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईफाई सोसायटी आम्रपाली लेजर पार्क में होली खेलने के दौरान बज रहे डीजे को लेकर सुरक्षा कर्मियों और निवासियों के बीच विवाद हो गया गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने निवासियों के साथ मारपीट कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा पीड़ित निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी चार सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट,बाल बाल बचे!

 

जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र स्थित आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी के निवासी डीजे बजाकर आपस में होली खेल रहे थे। इसी बीच सोसायटी के किसी निवासी ने डीजे पर बज रहे गानों को लेकर सुरक्षा कर्मियों से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों ने डीजे पर बज रहे गाना बंद करने को कहा। सोसायटी निवासियों ने कहा कि होली है गाना बजता रहेगा। इस बात पर सुरक्षा कर्मियों ने निवासियों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना की शिकायत तथा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख पुलिस ने सोसायटी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज, सुपरवाइजर व अन्य 2 गार्डों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

 

सनातन धर्म को बदनाम करने वालों का जवाब है ‘होली’: योगी

 

 

बता दें कि सोसायटी और सेक्टरों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा आये दिन आम नागरिकों के साथ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। निवासियों का आरोप है कि सुरक्षा कर्मी छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करने से नहीं चुकते। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद, इन सुरक्षा कर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा सोसायटी के निवासियों पर छोटी-छोटी बातों पर लाठी-डंडे चलाना अब आम बात हो गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय