मथुरा। रंगों के त्योहार होली के बाद अब ब्रज में हुरंगे के आयोजन की शुरुआत हो गई है। बलदेव कस्बे के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में होली के अगले दिन दौज पर पारंपरिक कपड़ा फाड़ हुरंगा खेला गया। इस अनूठे आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस परंपरा के अनुसार, महिलाएं पुरुषों के साथ होली खेलने के बाद उनके कपड़े फाड़ती हैं और उनकी पिटाई करती हैं। यही वजह है कि इसे “कपड़ा फाड़ हुरंगा” कहा जाता है।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक दाऊजी पहुंचे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आयोजन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। सभी तैयारियों को पहले से ही चाक-चौबंद कर लिया गया था और प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दाऊजी के प्राचीन मंदिर में आज विश्व प्रसिद्ध हुरंगा खेला जा रहा है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
अलग-अलग जोन में पुलिस के जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक संभालने के लिए यातायात पुलिस की भी तैनाती की गई है। गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिलाधिकारी (डीएम) सीपी सिंह ने कहा कि आज दाऊजी के मंदिर में विश्व प्रसिद्ध हुरंगा हो रहा है। पूरी दुनिया से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। उन्होंने लोगों को हुरंगा की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि ब्रज का यह अनूठा उत्सव हर साल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई दिनों तक अलग-अलग तरह से होली मनाने की परंपरा रही है, जिसे देखने दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं।