Monday, January 27, 2025

यीडा इलेवन ने ग्रेटर नोएडा इलेवन को टी-20 क्रिकेट मैच में 34 रनों से हराया

नोएडा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शहीद विजय सिंह पथिक अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें यमुना प्राधिकरण (यीडा) की टीम इलेवन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के टीम इलेवन को 34 रनों से हरा दिया।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

 

 

टी-20 क्रिकेट मैच के लिए यीडा इलेवन के कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और ग्रेटर नोएडा इलेवन के कप्तान अभिषेक पाठक के बीच टॉस का सिक्का एसीईओ प्रेरणा सिंह और श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में उछाला गया। अभिषेक पाठक ने टॉस जीत कर फील्ड चुनी और बॉलिंग का फैसला लिया। यीडा इलेवन के  कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और विनोद ओपनर के रूप में उतरे और पहले विकेट की साझेदारी में ठोस शुरुआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 77 रन बनाए।

 

 

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

 

 

 

12 वें ओवर में पहले विकेट के रूप में शैलेन्द्र भाटिया आउट हुए और उन्होंने ने दो चौकों की मदद से 18 रन बनाएं। दूसरे विकेट के रूप में विनोद आउट हुए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 32 बालों में शानदार 56 रन बनाए। अजय शर्मा ने 10, तनवीर ने 19 रनों का योगदान दिया। सौरभ नागर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 बालों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाये और नाबाद रहे। सौरभ सिंह 7 रन पर नाबाद रहे। यीडा इलेवन ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

 

 

 

खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत

 

 

बुध ने 2 और  सुन्दर कसाना तथा कृष्णा ने एक एक विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी ग्रेटर नोएडा इलेवन की टीम 19.1 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। ग्रेटर नोएडा इलेवन टीम के कप्तान अभिषेक पाठक ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। विवेक ने 23, गौरव बघेल ने 18, सुन्दर कसाना ने 20 और नितीश ने 26 रनों का योगदान दिया। यीडा की तरफ से नसीम खान ने 1, सौरभ नागर ने 2, देवदत्त ने 4, विनोद ने 1, अचल ने 1 और अजय शर्मा ने 1 विकेट लिए। सौरभ नागर के शानदार आल राउंडर परफॉरमेंस पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस क्रिकेट मैच की विजेता टीम के कप्तान शैलेन्द्र भाटिया और उनकी टीम को ग्रेटर नोएडा की एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी एस, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह और यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह ने बधाई दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!