Tuesday, March 18, 2025

समाजवादी पार्टी करती रहेगी वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध – फखरुल हसन चांद

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, सपा नेता फखरुल हसन चांद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सपा पहले ही इसका (वक्फ संशोधन) विरोध करती थी और आगे भी करती रहेगी।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

 

वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा, “वक्फ संशोधन को लेकर जो सुझाव विपक्ष की तरफ से दिए गए, उन्हें संशोधनों में शामिल नहीं किया गया। चेयरमैन ने मनमानी की, क्योंकि वह भाजपा के सांसद थे और अपनी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे थे। समाजवादी पार्टी ने पहले भी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है और भविष्य में भी इसका विरोध करती रहेगी। देश लोकतांत्रिक है और बाबा साहेब के संविधान ने अधिकार दिया है। इसी के चलते संगठन वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही है।”

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

उन्होंने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए शुरू हुए अभियान पर कहा, “भाजपा और उससे जुड़े संगठनों का एक ही एजेंडा है, जिसमें नफरत और बंटवारा शामिल है। कोई संगठन गरीबी और बेरोजगारी हटाने के लिए आंदोलन क्यों नहीं करता है? महाराष्ट्र की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आंदोलन क्यों नहीं चलाया जा रहा है? भाजपा का सिर्फ एक ही काम है नफरत फैलाना और वे इसी एजेंडे पर काम कर रही हैं।”

 

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के रुख पर वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “जो वक्फ बिल के खिलाफ हैं, वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन वे एक तरफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ धमकी दे रहे हैं। लोकतंत्र धमकी से नहीं बल्कि प्रजातंत्र और जनतंत्र से चलेगा। देश के अंदर जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा कानून बनाया जाएगा, या फिर धमकी से बनेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय