Tuesday, May 6, 2025

मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग: 192 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जल्द होगी चयनित खिलाड़ियों की घोषणा

 

 

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर। पहली बार मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग एम पी एल टी 20 के लिए आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में 192 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। अब दो दिन के अंदर चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए खिलाड़ियों की घोषणा एम सी ए करेगी।जिसके बाद सभी 8 टीम एक ड्रा के माध्यम से अपनी अपनी टीम बनाएगी।

 

योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत

आज स्टेडियम में चयनकर्ताओं विकास राठी,रोहन त्यागी और मोहमद अतीक ने सभी पंजीकृत खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ,गेंदबाजी और विकेट कीपिंग को बारीकी से परखा ।ट्रायल में शामली और मुजफ्फरनगर के 14 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी ही शामिल किए गए।

 

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि बल्लेबाजी में 98 और गेंदबाजी में 94 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टीमो के आइकॉन प्लेयर्स और कोच भी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को परखा।

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

आज ट्रायल में एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल ,अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष संजय शर्मा,ओमदेव सिंह ,रोहित चौधरी, अरविंद भारद्वाज, अजय जैन ,भूपेंद्र यादव खेल अधिकारी,सहित टीम प्रायोजक नरेंद्र गोयल,पंकज गोयल,राजेश जैन ,सनत जैन,करण स्वरूप,दिनेश रैना ,मोहमद मतलूब,मोहमद तालिब, तथा पूर्व खिलाड़ी मोहमद अरशद,पलक शर्मा,विनीत कुमार,आदि उपस्थित रहे। लीग में एम एम सी टाइटंस,वसुंधरा सुपरकिंग्स,आर पी एल राइडर्स, सिल्वर टन टाइगर्स,अम्बा वारियर्स,जी एन सी सी रॉयल्स,बिंदल्स स्ट्राइकर्स,एम जी स्टार्सकी टीमें शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय