मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और साउथ के मेगास्टार किच्चा सुदीप के बीच दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं। दोनों ने साल 2019 में आई फिल्म ‘दबंग 3’ में साथ काम किया था, जिसमें किच्चा सुदीप ने विलेन का किरदार निभाया था। लेकिन अब, इस दोस्ती में एक और खूबसूरत पहलू सामने आया है । सुदीप की बेटी सान्वी और सलमान के बीच खास रिश्ता।
योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत
हाल ही में सान्वी सुदीप ने यूट्यूबर जिनल मोदी के चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके लिए ‘दबंग 3’ की शूटिंग के दौरान का समय बेहद खास था। सान्वी ने कहा, “पापा जब ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे थे, वो मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल था। सलमान अंकल से मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।”
इंटरव्यू में सान्वी ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने सलमान खान के लिए एक ब्रेसलेट बनाया था, जिसे सलमान ने ‘बिग बॉस’ के दौरान पहना था। सान्वी ने कहा, “जब मैं सलमान खान से मिली, तो उन्होंने मुझे उस ब्रेसलेट के बारे में याद दिलाया। वो मुझे देखकर हैरान रह गए थे। यह मेरे लिए बहुत खास पल था।”
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
यह कोई नई बात नहीं है कि सलमान खान बच्चों के प्रति खास स्नेह रखते हैं। सान्वी के साथ उनके इस खूबसूरत रिश्ते ने एक बार फिर से सलमान की दरियादिली और बड़े दिल को दिखाया है।
सान्वी के इस इंटरव्यू के बाद फैंस सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सान्वी की मासूमियत और सलमान के प्रति उनके सम्मान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।