Thursday, March 27, 2025

अयोध्या में SDM स्टेनो की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

अयोध्या। अयोध्या के सोहावल तहसील में तैनात SDM के स्टेनो शिवम यादव की सड़क हादसे में मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि SDM अभिषेक सिंह के मानसिक उत्पीड़न के कारण शिवम अवसाद में था, जिसके चलते उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

 

घटना के बाद परिजनों ने शव को राम पथ पर रखकर रोड जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने SDM पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए धरना जारी रखा।

 

नक्सली हमले में शहीद हुए थे पिता, CM की घोषणा पर मिली थी नौकरी

शिवम यादव के पिता कोबरा कमांडो थे और छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शिवम को सरकारी नौकरी मिली थी। लेकिन परिजनों का कहना है कि SDM सोहावल अभिषेक सिंह लगातार उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

 

बाल मुंडवाने तक का आरोप, परिजन बोले- इंसाफ चाहिए

परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि SDM ने हाल ही में शिवम के बाल जबरन मुंडवा दिए थे और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी उत्पीड़न के कारण शिवम डिप्रेशन में चला गया और यह हादसा हो गया।

 

 

सांसद और पूर्व मंत्री पहुंचे धरने पर, प्रशासन पर दबाव बढ़ा

शिवम की मौत के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडेय और समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि SDM के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

 

 

जांच और कार्रवाई की मांग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना थाना कैंट के सहादतगंज इलाके में हुई। पुलिस ने घायल शिवम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और रिकाबगंज मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू हो गया।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय