नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में स्थित कृष्णा अस्पताल में एक गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबन्धक को आज गिराफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीएमओ द्वारा गठित कमेटी की जांच के बाद की हुई।
https://royalbulletin.in/officers-left-three-meat-vehicles-in-bijnor/313550
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को सुनील कुमार निवासी कैलाशपुर ने थाना दादरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी भाभी को प्रसव के लिए कृष्णा अस्पताल दादरी में भर्ती कराया था, जहाँ डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी भाभी तथा होने वाले बच्चे की की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के बाद आरोप पाये जाने पर आज महिला डॉक्टर जूही और कृष्णा अस्पताल के प्रबंधक राजीव को गिरफ्तार किया गया है।
https://royalbulletin.in/next-hearing-in-the-illegal-construction-case-of-sambhal-sp-mp-on-april-5/313576
बता दें कि थाना दादरी पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण के संबंध में सीएमओ गौतमबुद्धनगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। सीएमओ गौतमबुद्धनगर द्वारा गठित जाँच समिति की निष्कर्ष रिपोर्ट में डॉक्टर का कोई चिकित्सा रजिस्ट्रेशन व चिकित्सा संबंधित डिग्री नही पायी गई एवं प्रसव के दौरान लापरवाही किया जाना पाया गया। रिपोर्ट मे दोषी पाये जाने के आधार पर थाना दादरी पर उपरोक्त प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।