Tuesday, April 1, 2025

‘पाजी’ सनी देओल संग कैमरे में कैद हुए रवि किशन, बोले- कैप्शन की जरूरत नहीं

मुंबई। अभिनेता रवि किशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह सुपरस्टार सनी देओल के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। किशन ने बताया कि इस पोस्ट को कैप्शन की जरूरत नहीं है। रवि ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरें वैनिटी वैन में क्लिक की गई लगती हैं। तस्वीर में दोनों कलाकार एक साथ पोज देते नजर आए। तस्वीरों को शेयर करते हुए रवि ने कैप्शन में लिखा, “इस तस्वीर के लिए कैप्शन की जरूरत नहीं है।

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

“ रवि किशन और सनी देओल साहित्यकार काशीनाथ सिंह की किताब ‘काशी का अस्सी’ पर बनी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें सनी देओल के किरदार का नाम ‘धर्मनाथ पांडेय’ और रवि किशन के किरदार का नाम ‘कन्नी गुरु’ है। रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल नंदमुरि बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ में तो 2024 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंगम अगेन’ में नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में उनके रोल को काफी सराहा गया। अब फैंस को इंतजार ‘सन ऑफ सरदार 2’ का है। जो 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

 

फिल्म में रवि किशन के साथ अजय देवगन, संजय दत्त, मृणाल ठाकुर अहम भूमिकाओं में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ रिलीज की बात करें तो हाल ही में रिलीज किए गए ट्रेलर ने जता दिया है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसमें सनी देओल के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा भी हैं, जो खलनायक ‘रणतुंगा’ की भूमिका में नजर आएंगे। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

 

‘जाट’ के अलावा देओल के पास ‘लाहौर 1947’ भी है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘लाहौर 1947’ के निर्माता आमिर खान हैं और राजकुमार संतोषी फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह और अली फजल भी अहम भूमिकाओं में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय