नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल संचालक से लाखों रुपए की रंगदारी वसूलने के मामले में गौतम बुद्ध नगर के एक वरिष्ठ पत्रकार को थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह न्यूज पोर्टल ट्राई सिटी के संपादक पंकज पाराशर और अन्य लोगों के साथ मिलकर खबर चलाकर अवैध उगाही करते थे। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सादोपुर गांव निवासी संतरपाल सिंह ने 24 मार्च को थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक वरिष्ठ नागरिक है, तथा 40 वर्ष तक वह सरकारी कार्य में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान समय में तपोभूमि द स्कूल के नाम से एक स्कूल चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र पुत्र भगवान, पंकज पाराशर पुत्र राजकरण पाराशर जो की ट्राइसिटी के नाम से पोर्टल चलाते हैं और इनके अन्य साथियों ने उनके स्कूल के खिलाफ कई फर्जी खबरें चलाई तथा उन्हें हटाने के नाम पर लाखो रूपए वसूल लिया। यह लोग रवि काना गैंग की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित के अनुसार वह पंकज पाराशर और राजेंद्र को काफी रुपए दे चुका है। इन लोगों ने उसके खिलाफ कई शिकायत की। इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजली विभाग आदि शामिल है। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने भय व लालच दिखाकर ग्रेटर नोएडा के प्रबंधक नियोजन से उसके स्कूल के खिलाफ 22 मई वर्ष 2023 को एक पत्र जारी करवाया ,जो असंवैधानिक ही नहीं बल्कि विषय वस्तु की सत्यता से भी परे था। जिसके कारण गलत नोटिस जारी हुआ। बाद में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा 28 मार्च 2024 को संशोधित कर उसे दुरूस्त कर दिया गया। पीड़ित के अनुसार राजेंद्र सिंह, पंकज पाराशर और उसके अन्य साथियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी का हस्तलिखित एक पत्र भिजवाया जो गलत था। इन लोगों ने एक कंपनी का विवरण व्हाट्सएप पर भेज कर कंपनी की शिकायत करने के लिए दबाव डाला, तो उसने मना कर दिया। पीड़ित के अनुसार इसी दौरान राजेंद्र सिंह, पंकज पाराशर और साथियों ने उनकी जमीन खसरा नंबर 99 की एप्रोच रोड की गलत खबर ट्राई सिटी में चलाकर उक्त प्लाट को अपने नाम ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया। पीड़ित के अनुसार उसने सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट के बाद सारी कमाई स्कूल में लगा दी है। यह लोग फर्जी तरीके से झूठी शिकायत करके तथा जीवन का भय दिखाकर रंगदारी मांगते हैं। इनके साथ अथॉरिटी के कुछ लोग भी मिले हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में 3 दिन पहले हुई थी शादी, प्रेम विवाह के तीन दिन बाद सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इनके खिलाफ उन्होने पहले भी कुछ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जब कुछ दिन पहले पंकज पाराशर और इसके गैंग के लोगों की रंगदारी वसूलने में गिरफ्तारी हुई तो पीड़ित को हिम्मत मिली तथा उसने घटना की रिपोर्ट थाना बादलपुर में दर्ज करवाई। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्राई सिटी पोर्टल के पत्रकार महकर सिंह भाटी भी इनके साथ उक्त अपराध में संलिप्त है। उसे शुक्रवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। महकार सिंह भाटी के खिलाफ थाना सूरजपुर में भी पूर्व में मुकदमा दर्ज है। उनके खिलाफ कुलदीप कुमार ने थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है। उस मुकदमे में भी पंकज पाराशर और उसके अन्य साथी नामित हैं। पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है, तथा वह वर्तमान समय में जेल में है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।