Friday, May 9, 2025

“उमा भारती के आग्रह पर गुर्जर समाज ने दिखाया धैर्य, रामभक्तों का दिल्ली कूच स्थगित”

गाजियाबाद। श्रीरामकथा की मंगल कलश यात्रा पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में 13 अप्रैल को प्रस्तावित दिल्ली कूच की योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने शुक्रवार को गाजियाबाद के आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेत्री साध्वी उमा भारती के आग्रह पर लिया गया है। उन्होंने समाज से अपील की थी कि राष्ट्रहित में सामाजिक सौहार्द और संवाद को प्राथमिकता दी जाए। इस सम्मानजनक अनुरोध के बाद समाज और विभिन्न संगठनों ने सामूहिक विचार-विमर्श कर दिल्ली कूच स्थगित करने का निर्णय लिया है।

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

20 मार्च को लोनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित श्रीरामकथा की मंगल कलश यात्रा के दौरान 11 हजार से अधिक कलश लेकर निकलीं महिलाओं पर पुलिस द्वारा कथित रूप से लाठीचार्ज किया गया था। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भी धक्का-मुक्की हुई और उनके कपड़े तक फट गए। इस घटना से हिन्दू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया था।

मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद

इसके विरोध में गुर्जर समाज ने महापंचायत कर 13 अप्रैल को दिल्ली कूच कर प्रधानमंत्री से मिलने का निर्णय लिया था। दावा किया गया था कि 10 लाख से अधिक लोगों से समर्थन प्राप्त हुआ है। परंतु साध्वी उमा भारती के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद इस निर्णय को स्थगित किया गया है।

प्रेस वार्ता में मौजूद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 20 मार्च को लोनी में हुई घटना अत्यंत पीड़ादायक थी। उन्होंने दोहराया कि वह अपने प्रण पर अटल हैं और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि इस मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं 36 बिरादरी, सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों और बार एसोसिएशन सहित हर उस व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मेरा मनोबल बनाए रखा। मैं आजीवन ऋणी रहूंगा।”

राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने बताया कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जल्द समय मांगेगा, जिससे इस प्रकरण से जुड़ी भावनाएं सीधे तौर पर प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जा सकें।

 

महासभा और विधायक ने एक स्वर में कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है और यह उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में कोई भी श्रीराम भक्तों पर अत्याचार करने का दुस्साहस न कर सके।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव चौ. कुलदीप गुर्जर, प्रख्यात कलाकार ब्रह्मपाल नागर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय