शामली। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) द्वारा युवाओं को राजनीति से जोड़ने और उन्हें जमीनी स्तर की राजनीति का अनुभव दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘सारथी प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे तीन युवा रविवार को शामली पहुंचे। यहां उन्होंने सदर विधायक प्रसन्न चौधरी के साथ रहकर क्षेत्र की राजनीति, जन समस्याएं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा।
इंटर्नशिप कर रहे अश्वनी (जनपद शामली), विषवेंद्र (जनपद बागपत) और ईदुल खान (जनपद बुलंदशहर) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा शुरू की गई यह पहल उन युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन वे राजनीति में रुचि रखते हैं।
युवाओं ने कहा कि इस इंटर्नशिप के माध्यम से उन्हें न सिर्फ जनप्रतिनिधियों के साथ काम करने का मौका मिला, बल्कि यह भी जानने को मिला कि जनता की उम्मीदें क्या होती हैं और एक विधायक या नेता उन्हें पूरा करने के लिए किन चुनौतियों से जूझता है।
सारथियों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी अवलोकन किया और यह समझा कि प्रशासनिक प्रक्रिया में कौन-कौन सी बाधाएं आती हैं और अधिकारियों की क्या भूमिका होती है।
युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की इस पहल को राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बताया और कहा कि यह योजना उन युवाओं के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है, जो राजनीति को नज़दीक से समझना और उसका हिस्सा बनना चाहते हैं।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी इस अवसर पर युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि देश को नई सोच और नई ऊर्जा वाले नेताओं की जरूरत है, और ‘सारथी प्रोजेक्ट’ उसी दिशा में एक क्रांतिकारी शुरुआत है।