नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा व ग्रेटर में मानसिक तनाव की स्थिति काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बीते 10 दिनों के अंदर यहां रहने वाले 5 महिलाएं समेत 10 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया। औद्योगिक शहर नोएडा में आज हर व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है। कोई पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान है तो कोई काम के बोझ से तो कोई बेरोजगारी के कारण। इसके चलते लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे है।
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभिन्न जगहों पर रहने वाले 9 लोगों ने आत्महत्या कर लिया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि शिवानी पत्नी सोमेश उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह ग्राम सर्फाबाद में रहती थी।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले लोकेश कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी सदरपुर कॉलोनी उम्र 45 वर्ष ने 16 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले उपेंद्र पुत्र रामचंद्र उम्र 35 वर्ष की 16 अप्रैल को ऊंचाई से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाली मौनी सिंह नेगी पुत्री त्रिलोक सिंह नेगी उम्र 32 वर्ष निवासी धवल गिरी अपार्टमेंट ने 15 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
थाना फेस-दो क्षेत्र के नागला चरण दास गांव में में रहने वाली खुशबू पुत्री मुकेश सिंह उम्र 15 वर्ष ने 15 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले अंकुश पुत्र नेत्रपाल उम्र 19 वर्ष ने 14 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले रोहित राणा उम्र 23 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर 14 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली खुशबू पुत्री सुरेंद्र उम्र 26 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर 14 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले अंकित कुमार पुत्र गणेश कुमार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर 13 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले श्याम थापा पुत्र रामराज थापा उम्र 19 वर्ष निवासी सेक्टर-44 ने मानसिक तनाव के चलते 13 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना फेस-दो क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहने वाली पूजा पत्नी राहुल उम्र 23 वर्ष ने 14 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।