मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर कोतवाली में हंगामा करते हुए धरना दे दिया। आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना दिया। यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि पीड़ित की बात लेकर पहुंचने पर पुलिस द्वारा अभद्रता की जाती है। धरने की जानकारी मिलने पर सीओ ने कोतवाली पहुंचकर भाकियू नेताओं का मान मनौवल करते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर बाद तक भी धरना जारी रहा, बाद में अफसरों के समझाने पर भाकियू ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
भाकियू के नगराध्यक्ष गुलबहार राव कुछ लोगों के साथ रविवार को सवेरे शहर कोतवाली में पहुंचे थे और उन्होंने दाल मंडी के एक दिव्यांग की शिकायत पर कार्यवाही करने का आग्रह पुलिस अफसर से किया। गुलबहार राव का आरोप है कि पीड़ित उनके साथ ही था, ऐसे में उसकी बात सुनने के बजाये थाना प्रभारी आईपीएस अफसर राजेश घुनावत द्वारा अभद्रता की जाने लगी। उन्होंने कहा कि यह रवैया किसी के भी सम्मान को आघात पहुंचाने वाला है और थानों में अक्सर ही पीड़ितों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।
लखनऊ: स्पा सेंटर में छापा, छह थाई लड़कियां पकड़ी गईं, बिना वीजा के काम कर रही थीं
इसी से क्षुब्ध होकर गुलबहार राव ने शीर्ष नेतृत्व की जानकारी दी और कुछ ही देर में अन्य कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गये। इसके बाद गुलबहार राव ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोतवाली परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। यहां पुलिस कर्मियों के खिलाफ यूनियन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। कुछ देर बाद सीओ सिटी राजू कुमार साव भी कोतवाली पहुंचे और यूनियन नेताओं के धरने पर जाकर उनकी समस्या को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाते हुए धरना हटाने के लिए कहा, लेकिन भाकियू कार्यकर्ता नहीं माने और धरना जारी रखा। इसको लेकर कोतवाली परिसर में हलचल बनी रही।
मुरादाबाद में एसएसपी आवास के पास देर रात डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया डीजे सीज
गुलबहार राव का कहना था कि कालोनी के आसपास कुछ लोग मार्किट बना रहे हैं, जिस कारण वे चबुतरा तुड़वाने में लगे हैं। रविवार को भाकियू के नगर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मोहल्ला कायस्थवाड़ा में नत्थे खां, फुरकान, अकरम, अब्दुल रहमान, नोमान के मकान के सामने कुछ
“पत्नी मेरी हत्या की साजिश रच रही है, उसके कई युवकों से संबंध” -मेरठ के गौरव शर्मा का गंभीर आरोप
लोग मार्किट बना रहे हैं। उनके घर के सामने पुराने चबूतरे को लेकर विवाद कर रहे हैं। चबूतरा के साथ एक शौचालय भी है। जिसे अवैध रूप से तुड़वा दिया गया। इस मामले की शिकायत नगर पालिका में भी की गई है। कुछ लोग इस मामले में पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं। सीओ सिटी राजू कुमार साव धरने दे रहे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद धरने को समाप्त कर दिया गया।