मुजफ्फरनगर। ई-रिक्शा लूटने के बाद चालक की हत्या कर शव को ईख के खेत में गड्ढा खोदकर दबाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका ससुर अभी फरार है। पुलिस ने फरार हत्यारोपी की तलाश के लिये टीम का गठन किया है। लिखापढी कर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमलनगर निवासी ई-रिक्शा चालक शुभम पाल की हत्या में शामिल हत्यारोपी सचिन कहीं भागने की फिराक में है और वह अभी जौली रोड ईदगाह के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सचिन पुत्र कर्मपाल, निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी, जिला मुजफ्फरनगर व मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी बताया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त सचिन ने बताया कि उसने व उसके ससुर प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा, थाना नई मण्डी ने योजना बनाई कि किसी व्यक्ति की किराये पर ई-रिक्शा तय करते है और कहीं दूर ले जाकर उससे ई-रिक्शा छीनकर उसकी हत्या करके कहीं जंगल में छिपा देंगे। सचिन ने बताया कि योजना के अनुसार हमने शुभम पाल की
मुजफ्फरनगर में भाकियू ने शहर कोतवाली में किया धरना शुरू, आईपीएस अफसर पर लगाया अभद्रता का आरोप
रिक्शा 750 रुपये में बिहारगढ गांव में एक मंदिर में प्रसाद चढाने के लिए तय की तथा शुभम पाल को उसके घर से ई-रिक्शा लेकर बिहारगढ के लिए चले गये। आते समय हमने मोरना से शराब खरीदी तथा शुभमपाल को भी शराब पिलाई, जिससे वह नशे में हो गया और पीछे बैठ गया। ई-रिक्शा को प्रवीन चला रहा था। मोरना के पास राजबाहे के किनारे ईंख के खेत के पास हमने ई-रिक्शा रोकी तथा शराब पिलाने के बहाने शुभम पाल को खेत में ले गये।
मुरादाबाद में एसएसपी आवास के पास देर रात डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया डीजे सीज
सचिन ने बताया कि खेत में मैंने और मेरे ससुर प्रवीण ने मिलकर शुभम पाल की हत्या कर दी तथा शव को वहीं पर गड्ढा खोदकर दबा दिया। सचिन ने बताया कि उसका ससुर प्रवीन ई-रिक्शा लेकर चला गया और मैं घर आ गया। शुभम पाल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, जिससे मैं डरकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड लिया। नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके फरार ससुर की तलाश के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया है।