शामली। विधानसभा थानाभवन के विधायक अशरफ अली ने आज भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के विकास खंड थानाभवन के ग्राम बाबरी में निर्माणाधीन बाबरी ग्राम पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुज़फ्फरनगर में चौकीदार को बंधक बनाकर लूट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल
निरीक्षण के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता फूल सिंह यादव ने जानकारी दी कि यह पेयजल योजना ₹893.70 लाख की लागत से तैयार की गई है। इसमें एक नया उच्च जलाशय 500 कि.ली. क्षमता का बनाया गया है, जबकि 400 कि.ली. क्षमता का एक पूर्व-निर्मित उच्च जलाशय पहले से है। योजना के तहत ग्राम बाबरी और इसके मजरे सूरजपुर व रघुनाथपुर में 2334 पेयजल कनेक्शनों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जिसके लिए 27.43 कि.मी. पाइप लाइन बिछाई गई है।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !
विधायक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर योजना का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने पेयजल के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पेयजल सीमित मात्रा में उपलब्ध है, अतः इसकी बर्बादी नहीं होनी चाहिए। यह संरक्षण वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए आवश्यक है।
मुज़फ्फरनगर में चौकीदार को बंधक बनाकर लूट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल
उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि योजना में संभावित लीक और अन्य तकनीकी कमियों का समाधान तुरंत किया जाए। विधायक ने सोलर सेट से पंप संचालन और वॉटर रिचार्ज यूनिट के कार्यों की सराहना की। साथ ही जल निगम (ग्रामीण) के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर पेयजल आपूर्ति के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अमित कुमार, जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार, कपिल शर्मा, डीपीएमयू से जिला समन्वयक संजय कुमार, आईएसए कोऑर्डिनेटर पवन प्रकाश, टीपीआई से डीपीएम अभिषेक कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।