Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में कांग्रेस के कैंडल मार्च में चले लात-घूंसे, एक नेता ने दूसरे को कूटा, ज़िला अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला

मुज़फ्फरनगर। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस की ओर से झांसी रानी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। लेकिन यह शोकसभा उस वक्त शर्मसार हो गई, जब कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए।

बदन सिंह बद्दों की गिरफ्तारी के लिए करेंगे प्रयास, मेरठ में चार्ज लेते ही बोले एडीजी भानु भास्कर

जानकारी के अनुसार, फोटो खिंचवाने की होड़ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काज़मी और कांग्रेस सोशल मीडिया महानगर अध्यक्ष रिज़वान के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गुफरान काज़मी ने रिज़वान को नीचे गिरा दिया और जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस दौरान गुफरान का कुर्ता भी फट गया। मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने किसी तरह दोनों को अलग किया।

[irp cats=”24”]

अब सीसीएसयू में बिना आईडी… नो एंट्री! शाम 7 बजे के बाद आम लोगों का प्रवेश बंद

जब रॉयल बुलेटिन ने कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सतपाल कटारिया से सवाल किए, तो उन्होंने जवाब देने की बजाय पत्रकार को ही पत्रकारिता का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। कटारिया ने पहले तो पूरी घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि “मेरे

सामने कोई मारपीट नहीं हुई।” लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि “नेता नीचे गिर गए थे और हाथ लगने की वजह से विवाद हो गया।” जब उनसे और सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, “इन सवालों के जवाब मेरे पास नहीं हैं।” इसके बाद उन्होंने पत्रकार को ही पत्रकारिता का पाठ पढ़ाने की कोशिश की।

आज रहेगा मेरठ बंद, व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, स्कूल और पेट्रोल पंप दोपहर तक रहेंगे बंद

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन मित्तल ने कहा कि घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी निर्णय ऊपर से आएगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

‘डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूंगी’, उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल बोलीं

घटना की सूचना मिलते ही कचहरी चौकी इंचार्ज प्रशांत गिरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दोनों नेताओं को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्यक्रम से पहले ही उन्हें वहां से रवाना कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय