Sunday, April 27, 2025

मोदी के दफ्तर जाते पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोका, हुई झड़प, पल्लवी और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी- शिवपुर खुशहाल नगर में स्थित एक विद्यालय परिसर में छात्र हेमंत सिंह की हुई हत्या मामले को लेकर अपना दल कमेरावादी में भी उबाल है। शनिवार को पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ता जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर विस्तार गुरूधाम स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पत्रक देने जा रहे थे तो पुलिस बल ने कार्यालय से पहले ही उन्हें रोक लिया। इससे नाराज विधायक पल्लवी पटेल और कार्यकर्ताओं की पुलिस अफसरों से नोकझोक हुई। नाराज विधायक कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गईं। यह देख कार्यकर्ता उग्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मौके पर मौजूद अफसरों ने विधायक को काफी समझाया तब जाकर वे शांत हुई।

मुज़फ्फरनगर में रालोद नेता के भाई-भतीजे को मुस्लिम युवकों ने पीटा, बीजेपी नेता भी बचाने आये, तो वे भी पिटे, 4 गिरफ्तार

इससे नाराज विधायक पल्लवी पटेल और कार्यकर्ताओं की पुलिस अफसरों से नोकझोक हुई। नाराज विधायक कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गईं। यह देख कार्यकर्ता उग्र नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मौके पर मौजूद अफसरों ने विधायक को काफी समझाया तब जाकर वे शांत हुई। एडीएम सिटी आलोक वर्मा,डीसीपी काशी जोन ने विधायक पल्लवी से बात की। इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि हत्यारोपी और उसके पिता को भाजपा का पूरा संरक्षण मिल रहा है।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में बीएसए पर लेन देन के आरोपों की जांच शुरू, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले में लीपापोती करने का भी आरोप लगाया। विधायक ने प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल उठाया। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट होने की बात कहकर उन्होंने छात्र हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पत्रक में हेमंत हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक समेत सभी सूत्रधारों की गिरफ्तारी,विद्यालय की मान्यता रद्द करने,पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा देने और आरोपितों को भाजपा से निकालने की मांग भी की गई है।

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन और बलात्कार का मामला निकला झूठा, साले से रुपये ऐंठने को जीजा ने रचा षड्यंत्र

इसी बीच पुलिस ने अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री और सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल तथा उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भेलूपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक को पूर्व में ही धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।

शुक्रतीर्थ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, कमिश्नर- डीएम ने साधु संतों समेत सभी को दिलाई शपथ

डीसीपी के अनुसार, प्रशासन ने उन्हें सूचित किया था कि किसी भी प्रकार का ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट में दिया जा सकता है और यदि धरना देना है तो इसके लिए शास्त्री घाट निर्धारित स्थल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।

मुज़फ्फरनगर में पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी का आरोप, आंगनबाड़ी केंद्र पर नही मिलती कार्यकत्री

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को खुशहाल नगर स्थित एक निजी स्कूल में छात्र हेमंत पटेल की कनपटी में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। छात्र के पिता, अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा ने स्कूल प्रबंधन समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं और अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, आरोप लगाते हुए कि मामले में लीपापोती की जा रही है और भाजपा आरोपितों को संरक्षण दे रही है।

पहलगाम आतंकी हमला : ममता बनर्जी ने बंगाल के पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

इसी सिलसिले में विधायक पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को ज्ञापन देने जा रही थीं। लेकिन कार्यालय के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस पर विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, और विधायक ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश भी की, जिसे महिला पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। आख़िरकार कुछ देर तक चले हंगामे के बाद, विधायक ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और अपने समर्थकों के साथ वहां से चली गईं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय