मेरठ। पहलगाम हमले के विरोध में सीसीएसयू के छात्रों ने परिसर में आतंकवाद की शवयात्रा निकाली। इसी के साथ आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रतीकात्मक शवों पर आतंकियों के पोस्टर चिपकाए गए। विरोध के दौरान विश्वविद्यालय के छोटे गेट के पास स्थित गंदे नाले में इन प्रतीकात्मक शवों को दफनाया गया। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों के लिए सख्त सजा की मांग की।
वहीं, जनहित संघर्ष समिति ने बेगमपुल पर कैंडल मार्च निकाला। इंद्रवीर सिंह, कपिल शर्मा, सिंपल सिंह, केशव डिमरी, मंजू डिमरी, विपिन, सौरभ शर्मा, जीतू नागपाल ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवादियों को चौराहों पर फांसी देने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुशवाहा व चौधरी सरताज गाजी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कमल राठौर, सुशीला कोली, सीमा मित्तल, विमल वर्मा, ललित शर्मा, नितिन चंदेल, सचिन गिल, मनीष सिंह आदि रहे।