नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई अहम रणनीतियां तय की गईं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान को जिले में कड़ाई से लागू करने पर चर्चा की गई।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
बैठक में डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत गंभीर विषय है और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर इस विषय पर कार्य करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
वहीं नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान को जिले में सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत बिना हेलमेट पहनने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा। साथ ही, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी दफ्तर, विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के निर्देश भी डीएम द्वारा दिए गए। बैठक में डीएम ने ब्लैक स्पॉट कम करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ ब्लैक स्पॉट स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर तत्काल प्रभावी कदम उठाने को कहा गया। अवैध कटों को भी अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
डीएम ने स्कूल वाहनों की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्कूल बसों और अन्य विद्यालय वाहनों की फिटनेस तथा चालकों की स्वास्थ्य जांच कराए। बिना फिटनेस के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए। उन्होंने यातायात नियमों के पालन के लिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत बैठकों, स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाए। इसके अलावा, सड़क पर घूमते आवारा पशुओं को हटाने और अनधिकृत वाहनों पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, एसीपी ट्रैफिक शकील अहमद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।