Tuesday, April 29, 2025

पुलिस इंस्पेक्टर विजय मड़ाए के रिटायरमेंट और जन्मदिन पर मुंबई में भव्य समारोह, बॉलीवुड सितारे और पुलिसकर्मी हुए शामिल

मुंबई। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर विजय मड़ाए Vijay Madaye के रिटायरमेंट और उनके जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया. जहां 100 से ज्यादा पुलिस वाले अपने परिवार के साथ इस इवेंट में आए। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ब्रिजेश सिंह, आईपीएस इस मौके पर विशेष अतिथि रहे. जिन सेलेब्रिटी अतिथियों ने इस अनोखे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उनमे अरबाज खान, धीरज कुमार, विंदू दारा सिंह, पंकज बेरी, नवीन प्रभाकर, राजीव निगम, गायक स्वरूप भालवनकर, तरन्नुम मलिक, साई राम सहित कई नाम उल्लेखनीय है. अभिनेत्री मॉडल एकता जैन ने इस शो को बखूबी होस्ट किया।

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

[irp cats=”24”]

सिनेबस्टर मैग्जीन के चीफ एडिटर, रॉनी रोड्रिग्स ने इस इवेंट को सपोर्ट किया। रॉनी रोड्रिग्स हमेशा अच्छे काम के लिए आगे आते हैं। इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। रॉनी रोड्रिग्स ने इस मौके पर कहा कि आम तौर पर जब कोई अपने पद पर नियुक्त होता है तो पार्टी की जाती है मगर मैं किसी पदाधिकारी का रिटायर होना भी उतना ही महत्वपूर्ण मानता हूं। विजय जी ने इतने वर्ष लगातार पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा की, उनका काम और उनकी कार्यशैली मुझे पसंद आई इसलिए मैंने उनके सम्मान में और तमाम पुलिसकर्मियों के सम्मान में इस इवेंट को सपोर्ट किया. इस प्रकार के कार्यक्रम दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

क्यूकी रॉनी रॉड्रिग्स ने ‘बर्थडे बॉय’ विजय मड़ाए का जन्मदिन बडी धुमधाम से पांच सितारा होटल में मनाया, इसी वजह से विजय मड़ाए भावुक हुए थे। उन्होने कहा, “मेरी और रॉनी सर के दोस्ती नयी-नयी है लेकिन हमारा बॉण्ड कई सालों से है ऐसे लगता है. उन्होने इतना बडा ताम झाम किया, सितारोंको बुलाया जो हमारी खुशी में शामिल हुए उनका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और रॉनी सर को बहुत दुआ देता हूं कि उन्हे भगवान आसमान की चोटी तक सफलता दे।”

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने कहा कि बातें हो रही हैं कि विजय जी 58 साल की उम्र में रिटायर हो गए लेकिन दरअसल आयु केवल एक अंक है। मैं 80 साल का हो गया हूं और अब भी सक्रिय रहता हूं। आम तौर पर कहा जाता है कि इंसान दुनिया में खाली हाथ आता है और खाली हाथ जाता है लेकिन मेरा कहना और मानना है कि मानव भाग्य लेकर आता है और अपने कर्म लेकर जाता है तो आप जब तक इस धरती पर हैं अच्छे कर्म करते रहें।

पुलिस इंस्पेक्टर Vijay Madaye ने इस विशेष अवसर पर अपने बचपन से लेकर अब तक की जिंदगी के सफ़र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब कुछ दिन बचे हैं मेरे रिटायरमेंट के, इसलिए मैं बहुत नर्वस और भावुक हूं। पिछले 37 वर्षो से मैं इस वर्दी को पहन कर ड्यूटी पर आता था और अब कुछ घंटों बाद ये वर्दी मेरी नहीं होगी, यह मेरे लिए काफी इमोशनल लम्हा है। मैं चाहता हूं कि बचे हुए दिन मे मैं इस वर्दी को पहन कर सोऊं और जागूं। मैं सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों का, दोस्तों का और परिवार वालों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय