Saturday, May 3, 2025

मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या,बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार,दोस्त ने ही रची थी साजिश

मुजफ्फरनगर। हत्या में वांछित चल रहे दस हजार के इनामी को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लूटी हुई ई रिक्शा, एक तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल इनामी को उपचार के लिए भिजवा दिया है।

राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा

थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि 19 अप्रैल को घसीटू पुत्र अभय राम निवासी कमलनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि उनका पुत्र शुभमपाल ई-रिक्शा चलाता है। 15 अप्रेल को उनके पुत्र शुभमपाल को आरोपी सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी, मुजफ्फरनगर व प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी मय ई-रिक्शा के अपने साथ ले गये थे तथा तब से उनका पुत्र घर नही लौटा है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा टीम गठित कर शुभमपाल व आरोपियो की तलाश की जा रही थी।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस

19 अप्रेल को मुखबिर की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशादेही से मृतक शुभमपाल का शव मोरना के पास रजवाहे के किनारे ईंख के खेत से बरामद किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में धारा 14०(3) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 1०3, 238, 3०9 (4) बीएनएस की वृद्धि की गयी थी तथा फरार आरोपी प्रवीन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयास कर रही थी।

मुज़फ्फरनगर में दूसरे सम्प्रदाय के युवक के साथ मिली युवती, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की युवक की पिटाई

सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस टीम कूकडा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बिना नम्बर की ई-रिक्शा जाती दिखायी दी जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया। पुलिस टीम को देखते ही ई-रिक्शा चालक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें प्रवीन घायल हो गया। घायल हत्यारोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीआईजी अभिषेक सिंह ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई

थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार हत्यारोपी सचिन व उसके ससुर प्रवीन द्वारा किसी व्यक्ति की किराये पर ई-रिक्शा तय करने औऱ कही दूर ले जाकर उससे ई-रिक्शा छीनकर उसकी हत्या करके कहीं जंगल में छिपा देने की योजना बनायी गयी थी। योजना के अनुसार आरोपियो द्वारा शुभमपाल की रिक्शा 75० रुपये में बिहारगढ गांव में एक मंदिर में प्रशाद चढाने के लिए तय की गयी थी तथा शुभमपाल को उसके घर से ई-रिक्शा लेकर आरोपीगण बिहारगढ के लिए चले गये थे। आते समय दोनों आरोपीगण द्वारा मोरना से शराब खरीदी तथा शुभमपाल को पिलाई, जिससे वह नशे

मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच

में हो गया और पीछे बैठ गया था। ई-रिक्शा को प्रवीन चला रहा था। मोरना के पास रजवाहे के किनारे ईंख के खेत के पास अभियुक्तगण द्वारा ई-रिक्शा रोकी तथा शराब पिलाने के बहाने शुभमपाल को खेत में ले गये, खेत में शुभमपाल की हत्या कर दी तथा शव को वहीं पर गड्ढा खोदकर दबा दिया था। इसके उपरान्त प्रवीन ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने घायल हत्यारोपी सचिन को उपचार के लिए भिजवा दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द, निरीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह नागर, उपनिरिक्षक संजय सिंह, मोहित सिंह, अनिल कुमार, हेडकांस्टेबल सुशील कुमार, अजीत कुमार, कमलजीत, पुष्पेन्द्र मावी, कांस्टेबल सोहनवीर सिंह, लौकेन्द्र, मुनेश कुमार थाना नई मण्डी शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय