मेरठ। मेरठ के सरधना तहसील परिसर से भाजपा नेता और एक अन्य का तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। भाजपा नेता ने थाना दौराला के सामने अपहरणकर्ताओं की बाइक से कूदकर थाने में घुसकर अपनी जान बचाई। इस घटना से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
बुधवार को मेरठ की सरधना तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सामने से बैनामा करने आए लावड़ निवासी अवधेश बंसल व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी व भाजपा नेता अमरपाल सैनी का बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे दिखाकर अपहरण कर लिया। बदमाश दोनों को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। भाजपा नेता ने दौराला थाना के सामने हिम्मत दिखाते हुए बाइक से कूदकर थाना के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। तहसील परिसर में दिनदहाड़े भाजपा नेता के अपहरण के बाद सन्नाटा छा गया है। घटना के बाद लोग दहशत में आ गए और थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मुज़फ्फरनगर में शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोरा रहे टॉपर, 99.4 प्रतिशत अंक किये हासिल
बताया जाता है कि अवधेश बंसल निवासी लक्ष्मीपुरम दौराला करीब साढे़ तीन बजे साढे़ चार बीघा जमीन का बैनामा करने के लिए सरधना तहसील पहुंचे थे। वो वकील के चैंबर से लिखा पढ़ी के बाद दो पार्टी व गवाह बैनामा के लिए उपनिबंधक कार्यालय के बाहर पहुंचे तो आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अवधेश व अमरपाल के साथ मारपीट की। दोनों को तमंचा दिखाते हुए जबरन बाइक पर बैठा लिया और आपे साथ ले गए। आसपास मौजूद लोगों को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हवा में तमंचे लहराते हुए दोनों को लेकर फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध
दिनदहाड़े तहसील में सीओ, एसडीएम, व थाना से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित उपनिबंधक कार्यालय के गेट के सामने से अपहरण होने पर अफरातफरी मच गई। अपहरण करने वाले दौराला थाना के सामने पहुंचे तो भाजपा नेता अमरपाल बदमाशों की बाइक से कूद गए। भागकर थाने के अंदर पहुंचा और शोर मचा दिया। पुलिस जब तक बाहर आकर बदमाशों को पकड़ती, वे आंखों से ओझल हो चुके थे। अवधेश की बरामदगी के लिए कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी है।