बागपत – उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली कोतवाली क्षेत्र के सिरसली गांव में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरो ने गांव में ताश खेल रहे ग्राम प्रधान पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। इस वारदात में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि बुधवार की शाम को सिरसली गांव में मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हमलावर आए और गांव में ही एक व्यक्ति के मकान पर ताश खेल रहे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वहां बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। फायरिंग में ग्राम प्रधान सहित एक अन्य व्यक्ति विनीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए। भागते वक्त ऐलान किया कि गांव में चुनाव वही लड़ेगा। कोई कुछ भी कर ले। इसके बाद दोनों बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों और परिजनों से मामले की जानकारी ली।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य पुलिस के आला अफसर गांव में घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घायलों को तुरंत मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ग्राम प्रधान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दूसरे घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच करने के बाद आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गांव में रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।