मुज़फ्फरनगर। गांधीनगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर से रविवार को महिला श्रद्धालुओं ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उत्साह देखने को मिला। यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर पर हमला करने की घिनौनी हरकत के जवाब में हमारी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से दुश्मनों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारी फौज ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म किया है। हमारी बेटियां, बहनें और माताएं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेना को सलाम कर रही हैं।”
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
राज्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सांसद राम गोपाल यादव जैसे नेताओं के बयान गैर-जिम्मेदाराना हैं। “जो लोग फालतू बयान देते हैं, उनके घर का कोई भी व्यक्ति कभी सीमा पर जाकर नहीं खड़ा होता। देश के जवान ही हैं जो 45-50 डिग्री तापमान में भी सीना तानकर खड़े रहते हैं।” उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर की हज़ारों महिलाएं सेना को नमन कर रही हैं और उनकी वीरता का उत्सव मना रही हैं।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
इस मौके पर नीति अग्रवाल ने देश की बेटियों सोफिया कुरैशी और व्योमिका के साहस की सराहना करते हुए कहा कि आज की बेटियां सिर्फ झंडा ही नहीं, शस्त्र भी उठा सकती हैं। “पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर हमारी बेटियों ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। जरूरत पड़ी तो हम भी शस्त्र उठाकर जंग के मैदान में उतरेंगे,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं में देशभक्ति की भावना स्पष्ट झलक रही थी। तिरंगे के साथ नारेबाज़ी और गीतों के साथ यह यात्रा एक जनसैलाब में तब्दील हो गई। यह आयोजन “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।