मुजफ्फरनगर – आज नगर के जैन मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में श्री 105 कुमुदमति माताजी एवं श्री 105 क्षुलिका अक्षतमति माताजी के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर सुनील जैन (दवाई वाले) एवं अनिता जैन परिवार द्वारा भगवान का प्रथम अभिषेक व शांतिधारा की गई। तत्पश्चात अन्य श्रावकों द्वारा भी अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
इस अवसर पर प्रवचन करते हुए श्री 105 क्षुलिका अक्षतमति माताजी ने कहा कि, “जब तक साधु-साध्वी मंदिर में विराजमान रहते हैं, तब तक श्रावक-श्राविकाएं धर्म ध्यान में लीन रहते हैं। लेकिन उनके विहार के पश्चात फिर से पुरानी कार्यप्रणाली में लौट जाते हैं। जबकि हमें मंदिर में उपलब्ध जैन ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए और सतत आत्मकल्याण की दिशा में अग्रसर रहना चाहिए।”
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
श्री 105 कुमुदमति माताजी ने अपने प्रवचनों में कहा कि हमें प्रभु से राग नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रभु वीतरागी होते हैं। हमें प्रभु के प्रति आत्मकल्याण की भावना रखनी चाहिए, न कि सांसारिक मोह से प्रेरित होकर राग करना चाहिए।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
कार्यक्रम के दौरान मंदिर में गुल्लक भी खोली गई, जिससे प्राप्त राशि का उपयोग मंदिर के लंबित कार्यों में किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर के अनेक श्रद्धालु विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से अशोक कुमार जैन, सुभाष जैन (फोटो स्टेट), जवाहर लाल जैन, विपिन जैन, सीमा जैन, दीदी, वंदना जैन, साधना जैन, विभोर जैन, संजय जैन (मंदिर अध्यक्ष), अखिलेश जैन (मंदिर कोषाध्यक्ष), जितेन्द्र टोनी (मंदिर मंत्री), सचिन बजाज, अजय जैन (अरिहंत मेडिकल वाले), त्रिशला जैन, सुमन जैन (हाईडिल), अतुल जैन, लाल बहादुर, अजय जैन, उमा देवी, अभिषेक जैन, नवनीत जैन, शीतल जैन, सीए नवनीत बजाज, प्रमोद (केमिकल्स वाले), स्वदेश जैन आदि सम्मिलित रहे।