मुज़फ्फरनगर/चरथावल। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जनपद में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को चरथावल कस्बे में प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। एसडीएम सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बाजारों और सड़क किनारे बने अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान वर्षों से जमे कई अतिक्रमण चिन्हित कर हटवाए गए, जिससे कस्बे के व्यापारी और राहगीर हैरान रह गए।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
सबसे बड़ी कार्रवाई चरथावल के जयहिंद स्कूल के सामने लगभग 20 वर्षों से लगे पान के खोखे को हटाने के रूप में हुई। यह स्थान अक्सर जाम और सड़क हादसों की वजह बनता रहा है। एसडीएम ने खुद मौके पर मौजूद रहकर सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटाने का आदेश दिया। उनके साथ चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह और भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
अभियान की शुरुआत से पहले ही प्रशासन ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी दे दी थी। इसके बावजूद जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
गौरतलब है कि चरथावल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही मां-बेटी की दर्दनाक मौत ने प्रशासन को हरकत में ला दिया। इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम निकिता शर्मा ने आज पूरे फॉर्म में आकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हाल में कस्बे को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्त कराया जाएगा।