मीरजापुर। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही अधिकारियों को भारी पड़ सकती है। ड्यूटी स्थल पर समय से न पहुंचने व अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसा जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल का निर्देश है।
छानबे विधानसभा उप चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंगलवार को राजकीय पालीटेक्निक परिसर से मतदान कार्मिकों की रवानगी की गई। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने भ्रमण कर कार्मिकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे कार्मिक जिनके द्वारा अभी रवानगी स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है, को निर्देशित किया कि कार्मिक अपना मतदान स्टेशनरी आदि तत्काल प्राप्त कर अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं, अन्यथा अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला आदि थे।