Thursday, February 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में भैंसा बोगी की कराई थी दौड, आयोजकों में शामिल दो युवकों को भेजा गया जेल

खतौली। हार जीत की शर्त लगाकर आयोजित की गई भैंसा बोगी की दौड़ में शामिल दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर शर्त लगाकर सड़क पर भैंसा बोगी दौड़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

वीडियो में भैंसा बोगी की दौड़ के दौरान कुछ युवक बाईकों पर लाठी डंडे तथा एक कार पर सवार कुछ युवक अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दिए थे। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी संजीव सुमन ने जांचोपरांत आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी थी।

बताया गया कि जांच पड़ताल में भैंसा बोगी दौड़ का आयोजन थाना क्षेत्र में खतौली जानसठ मार्ग पर होने की तस्दीक होते ही कोतवाली पुलिस ने प्रवीन उर्फ भूरा पुत्र सौराज निवासी गांव सैनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, अश्वनी पुत्र प्रमोद निवासी गांव मनफोडा थाना जानसठ, रजनीश धामी निवासी गांव मोहम्मदपुर जट गुरुकुल नारसन उत्तराखंड, शुभम फौजी उर्फ डल्लू प्रधान निवासी गांव नगौडी थाना फलावदा मेरठ व पचास अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 34, 88 भादवि, धारा 43 जुआ अधिनियम, धारा 3/44 पशू क्रूरता अधिनियम व 30 आयुद्ध अधिनियम का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार प्रात मुकदमे के दो नामजद अभियुक्तों प्रवीन उर्फ भूरा व अश्वनी को गांव खेड़ी कुरैश के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों प्रवीण उर्फ भूरे व अश्वनी ने 71 हजार रुपए की हार जीत की शर्त लगाकर आयोजित की गई भैंसा बोगी दौड़ में शामिल होने की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया। कोतवाल संजीव कुमार के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम एसआई मशकूर अली त्यागी, हैड कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल सौरभ कुमार, पीआरडी प्रवेश कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय