Wednesday, April 23, 2025

देवबंद में युवकों से मारपीट और बाइकों में आगजनी के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

देवबंद। देवबंद में युवकों से मारपीट और बाइकों में आगजनी के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शुक्रवार की देर शाम को चंदेना कोली-भगवानपुर मार्ग का है। बाइक चलाना सीख रही एक किशोरी को कुछ युवकों ने सिर में डंडा मारकर अपहरण कर लिया था।

इस घटना के विरोध में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई थी। इतना ही नहीं दो बाइकों को आग लगा दी गई थी। शनिवार की सुबह पुलिस ने चंदेना कोली निवासी पीडि़त युवक की तहरीर पर भगवानपुर निवासी सौरभ, हर्ष, विपिन व अनिल सहित आठ लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस ने आज नामजद आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय