Monday, April 21, 2025

सहारनपुर में चौहान हेल्थ केयर में लगे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 से ज्यादा नेत्र रोगियों ने नेत्रो की जांच कराई और नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की

सहारनपुर (नकुड)। चौहान हेल्थ केयर में लगे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 से ज्यादा नेत्र रोगियों ने अपने-अपने नेत्रो की जांच कराई और नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, देवेंद्र चौहान, डा. अमित चौहान ने फीता काटकर के किया। इस अवसर पर 150 से ज्यादा नेत्र रोगियों ने आकर नि:शुल्क नेत्रों की जांच कराई और नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की।
शिविर में नेत्रों की जांच करने के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून से नेत्र विशेषज्ञों की टीम आई हुई थी। जिसमें डा. राजेश्वर व डा. शिवानी यादव ने मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। इस मौके पर चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि आंखें भगवान की दी हुई सबसे बड़ी नियामत है।
इनकी हमें अपने पूरे जीवन में जरूरत रहती है। इसलिए हमें आंखों की सही देखभाल व समय पर इलाज भी कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर चिकित्सा जांच शिविर के आयोजक डा. अमित चौहान, देवेंद्र चौहान, धर्मवीर राणा, ठाकुर नैनपाल सिंह, मनोज चौहान, ठा. सुभाष चौहान, राजेन्द्र चौहान एडवोकेट, राशिद खान, सलीम कुरैशी, डा. इदरीस, दीपक सैनी, ठाकुर अरविंद राणा, प्रवेश सैनी, सुमित सैनी, पूजा, जेबा, आरती आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  एक ग्राम पंचायत को मॉडल बनाकर अन्यों को किया जाए विकसित :- मनीष बंसल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय