मेरठ। कंकरखेड़ा की एक जूडो कराटे की नाबालिग खिलाड़ी के साथ कोच ने 11 दिन पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। शनिवार को पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी समेत दो फरार हैं।
फाजलपुर निवासी एक युवक ने शनिवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी 10 वर्षीय बेटी जूडो कराटे सीखती है। दो जून को वह अपने भाई के साथ स्कूल में जूडो कराटे की प्रैक्टिस करने गई थी। जहां आरोपी को दोनों भाई बहन को रोक लिया था। उसने नाबालिग के भाई को चॉकलेट लेने के लिए दुकान पर भेज दिया था और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
नाबालिग ने परिजनों को घर पहुंच कर सारी बात बताई तो परिजनों ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्हें दुष्कर्म की जानकारी हुई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कोच मनीष कुमार उर्फ मैक्स, जितेंद्र, केशव व जय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने जितेंद्र और केशव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी मनीष और जय पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस की दो टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।