Tuesday, June 18, 2024

मुरादाबाद में सिपाही का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला,एक साल पहले हुआ था विवाह

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का शव शुक्रवार को कमरे में लटका मिला।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगभग ग्यारह बजे सिपाही का शव कमरे में लटका होने की सूचना मिली थी। घटना का समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बागपत जिले के निवासी शिवम तोमर की मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनाती थी। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार सेक्टर 04-ए स्थित किराए के मकान में सिपाही का शव कमरे में लटका हुआ मिला। शिवम की उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन वर्ष पूर्व ही भर्ती हुई थी और एक वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था।

पत्नी भी पुलिस में भर्ती है तथा मौजूदा वक्त में पीटीएस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सिपाही की मौत की खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। 

उसकी पत्नी फिलहाल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। सूचना मिलने पर बागपत से सिपाही के परिजन व तमाम रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुँच गए। 


पुलिस उपाधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। विधिक कार्रवाई जारी है।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय