सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र के जनता रोड़ स्थित बाल गृह बालिका में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, एसएसपी डा. विपिन टाडा अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और उन्होंने वहां का निरीक्षण किया और बालिकाओं के बयान दर्ज किए। इससे पूर्व त्रिस्तरीय जांच कमेटी को वहां भारी अनियमितताएं मिलीं। उसकी रिपोर्ट पर फिर से जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे और अन्य अधिकारियों ने जांच की।
पांडे ने आज बताया कि बाल गृह केंद्र में 38 बालिकाएं रह रही हैं। उन्होंने शिकायत की कि इस केंद्र के प्रबंधक वीपी सिंह और अधीक्षिका पिंकी पर आरोप लगाए थे कि वे मिलाई और रिहाई के दौरान मोटी रकम वसूलते हैं और मांग पूरी ना होने पर उनके साथ मारपीट भी करते हैं। जांच में यह आरोप सही पाए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे की ओर से प्रबंधक वीपी सिंह और अधीक्षिका पिंकी के खिलाफ मारपीट करने और भ्रष्टाचार की धाराओं में थाना जनकपुरी में मामला दर्ज कराया गया है।
इस पूरे मामले से जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को अवगत कराया गया। उनकी संस्तुति पर प्रबंधक वीपी सिंह, अधीक्षिका पिंकी, शिक्षिका लक्ष्मी और चार संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने इन चर्चाओं को पूरी तरह से निराधार बताया कि जांच के दौरान वहां रह रही बालिकाओं की ओर से छेड़खानी के आरोप लगाए गए थे। अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में प्रबंधक आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।