मुजफ्फरनगर। भगवान आशुतोष के रंगों से सजी झांकियां देखने के लिए श्रद्धालु दिन-रात कांवड़ मार्गों पर एकत्र हो रहे हैं। शहर के शिव चौक पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है। शाम होते ही यहां शहर और आसपास के गांवों के लोग झांकियां देखने पहुंच रहे हैं।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवडिय़े अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ यात्रा के स्वागत के लिए
मेरठ-रुड़की रोड के डिवाइडर के दोनों ओर देर रात तक श्रद्धालु डटे रहते हैं। शामली रोड पर बुढ़ाना मोड तक मेले जैसा माहौल है। कांवडिय़ों की झांकियों को कैमरे में कैद करने की होड़ लग रही है। सिर्फ शहर में ही नहीं, बल्कि देहात