Sunday, May 19, 2024

शामली में सफाईकर्मियों पर सफाई न करने और विकास कार्य ना कराए जाने का आरोप

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। कांधला क्षेत्र के गांव कांधला देहात मुस्तफाबाद में सफाईकर्मियों द्वारा सफाई न किए जाने व न ही अन्य विकास कार्यो को न कराये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा सीडीओ को ज्ञापन दिया गया है।

कांधला देहात क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशरफ सैफ के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन देकर बताया कि नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह जगह पर पानी भरा रहता है। बरसात के दिनों में गंदगी व्याप्त होने के कारण भारी दुगंध व्याप्त हो जाती है और महामारी फैलने की आश्ंाका बनी रहती है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नही हो पाई है। बैठकों में भी कई बार समस्या को उठाया गया, लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता। ग्रामीणों ने मांग की कि मामले की जांच कराकर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर अनीस, बिन्ना, फरीद, नसीम, रहीद, कयूम अली, इरफान, रिजवान, हकीम, जाकिर, साजिद, अब्दुल गफार, अकरम, काला, मीर हसन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय