मुजफ्फरनगर। जनपद की पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गैंग का खुलासा किया है जो कांवड़ मेले के दौरान भोले के भेष में कावड़ियों के मोबाइल चोरी करने का काम किया करते थे। इस कांवड़ मेले के दौरान इन शातिर चोरों ने शिवभक्त कावड़ियों के सैकड़ों मोबाइल चोरी किए थे। जिसको देखते हुए इस मोबाइल चोर गैंग के खुलासे के लिए आलाधिकारियों द्वारा इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया था।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बरामद हुए मोबाइल में से कुछ मोबाइल जिन कांवड़ियों ने उस समय मुकदमा दर्ज कराया था उन्हें आज पूरे नियम के आधर पर उनके सुपुर्द कर दिए हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा एसएसपी के नेतृत्व में एक गुड वर्क किया गया है इसमें कावड़ के दौरान जनपद में आए कावड़ियों से पकड़े गए शातिर गैंग के कुछ सदस्यों ने मिलकर लगभग 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी किए थे।
जब कावड़ियों द्वारा शिकायत की गई कि उनके मोबाइल चोरी हो रहे हैं तो पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया एवं जो यह चोरी हो रही थी इनके खिलाफ टीमें बनाई गई व इन्होने अच्छा खुलासा किया है, इसमें 5 अभियुक्तों को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है व यह सभी अभियुक्त मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल सभी को जेल भेजने की कार्वाई की जा रही है।