नोएडा। थाना फेस-2 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसका मोबाइल फोन का नंबर अश्लील पिक्चर के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि इलाहाबास गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि निहाल नामक युवक ने उसके मोबाइल फोन को अश्लील पिक्चर के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जिसकी वजह से कई लोग उसको फोन करते हैं, तथा उसे परेशान कर रहे हैं। आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार वह एक नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में काम करती है। इसी सिलसिले में उसकी निहाल से बातचीत हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।