मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कैली में दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं जांच पड़ताल में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है।
खरखौदा थानाक्षेत्र में सोमवार को दूध व्यापारी को गोली मार दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं परिजन हमले में घायल व्यापारी को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कैली निवासी शैंकी त्यागी पुत्र प्रेम दत्त त्यागी जो कि गांव में ही अपनी दुग्ध डेयरी का व्यवसाय चलता है। गांव कैली व आसपास के गांव के किसानों से दूध खरीद कर वह प्लांट पर सप्लाई करता है।
पुलिस के अनुसार गांव के ही रूपम शर्मा से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे रूपम शर्मा ने उसे भुगतने की धमकी दी थी। सोमवार को जब शैंकी त्यागी दूध की कैन बाइक पर लादकर अपने डेरी से निकला तो घर के पास में ही रास्ते में मिले रूपम ने उसे पर गोली चला दी। जिसमें एक गोली शैंकी त्यागी के सीने को चीरती हुई दूसरी तरफ जा धंसी।
बाद में शैंकी त्यागी को गंभीर हालत में हापुड़ के एक निज अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन के बाद शैंकी त्यागी का इलाज चल रहा है । इस मामले में घायल पक्ष की ओर से अभी तक कोई थाना पर टिहरी नहीं दी गई है। उधर ही ओ किठौर रूपाली राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है।