Friday, April 11, 2025

मुजफ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला, किया ये ऐलान

मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर सोमवार से बीकेयू के नेतृत्व में  किसानों ने अपना कब्जा किया हुआ है। किसान नए गन्ना क्रय केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर कार्यालय पर धरना दिए हुए हैं।

आपको बता दें कि आज सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पर ड्यूटी के लिए पहुंचे थे तो किसानों ने कर्मचारियों को वहां से खदेड़ते हुए जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए कार्यालय पर बीकेयू के झंडे लगा दिए।

दरअसल चरथावल ब्लॉक के गांव बलवाखेड़ी ,मगनपुर,कैमपुर और रोनी हरजीपुर के किसानों की मांग है कि इन गावों के क्षेत्र में भी गन्ना क्रय केंद्र के नए सैंटर बनाए जाए। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान सोमवार से ही नगर में स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना दिए हुए हैं।

जिसके चलते आज सुबह जब जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो किसानों ने उन्हें वहां से खदेड़ते हुए कार्यालय पर ताला लगाकर अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन के युवा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि धरना अनिश्चितकाल के लिए चलेगा एवं जब तक हमारे गांव के सेंटर चेंज नहीं होंगे तब तक थाना भवन शुगर मिल को गन्ना बिल्कुल भी नहीं देंगे।

भाकियू के युवा सहारनपुर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि ग्राम बलवाखेड़ी, मंगनपुर, कैमपुर व रोनी हरजीपुर आदि गांवों को सेंटर नहीं मिलेगा तब तक हम लोग यहां पर धरना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि चौधरी राकेश टिकैत के निर्देशानुसार इस बार गन्ना डीएम ऑफिस पर तुलेगा एवं इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, साइबर क्राइम टीम ने बनाया दबाव
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय