नोएडा। नोएडा पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी का काम करते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को कुछ दिनों के लिए किसी बंद पड़े वेयरहाउस या घनी झाड़ियां में छिपा देते थे।
बाद में गाड़ियों को ओएलएक्स पर दूसरे राज्यों में सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने रितिक और अजय कुशवाह को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे और निशानदेही से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोरी करते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे। दोनों बाइक चोरी करके लॉजिक्स मॉल के पास बंद पड़ी पार्किंग के पीछे झाडि़यों मे छिपाकर खड़ी कर देते थे।