मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,सन 1997 में थाना सिविल लाइन पर लिखे गए मुकदमे में पकड़ा गया अभियुक्त अपनी जमानत कराकर तभी से फरार चल रहा था,पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध जनपद न्यायालय में माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 2 से लगातार गैर हाजिर चल रहा था,इसी के चलते एसएसपी के द्वारा इस अभियुक्त पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था,फरार चल रहे अभियुक्त को थाना सिविल लाइन पुलिस ने जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है,पकड़े गए अभियुक्त का नाम शहजाद पुत्र सईद निवासी नई आबादी साऊथ खालापार,थाना खालापार है।
इस प्रकरण में सीओ सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है,पकड़ा गया अभियुक्त सन 1997 में एक मुकदमे में अपनी जमानत कराकर तभी से फरार चल रहा था,इस पर एसएसपी की तरफ से 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था,इसी के साथ साथ सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि अपराधी चाहे कही भी छुपा हो आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है,कानून के हाथ बहुत लंबे होते है,मुजरिम कानून के हाथों से बच नही सकता।