बिजनौर। अफजलगढ़ में एक तेज रफ़्तार बेकाबू वाहन ने सड़क पर पैदल व बाइक से चल रहे करीब आधा दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है । घायलों को अफजलगढ़ के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
अफजलगढ़ के कालागढ़ रोड पर धोबी घाट के निकट देर शाम कुछ लोग रोड पर घूम रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ़्तार बेकाबू वाहन ने उनको रोंद दिया जबकी दो बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। वाहन में सवार छः लोग बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद मोके पर चीख पुकार मच गई ।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अफजलगढ़ के सीएचसी मे भर्ती कराया गया जिनमें तीन लोगो की हालत नाजुक देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन में सवार बृजेश देवी ने बताया कि वो अपने पति उमराव सिंह के साथ छोटे हाथी में सवार होकर गांव भिक्कावाला से एक गाय लेने आए थे । पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
डॉक्टरों ने अरविन्द रुहेला, अतुल कुमार, लोकश कुमार, की हालत नाजुक देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर का कहना है की घायल ने शराब का शेवन कर रखा था और नशे में डॉक्टरों को गालियां बक रहा था चोट ज्यादा नहीं थी उसके बाद भी ज्यादा चोट लगे लोगों को देखने नहीं दे रहा था।