Friday, May 16, 2025

दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती पर आम आदमी पार्टी का हंगामा, विधानसभा में गंभीर चर्चा की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल ने विधानसभा में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की मांग की है। आम आदमी पार्टी के विधायकों संजीव झा और कुलदीप कुमार ने दिल्ली विधानसभा में बिजली संकट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (रूल 54) के तहत नोटिस दिया है। विधायक संजीव झा ने विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 28 मार्च को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के जगतपुर गांव में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के मुद्दे पर चर्चा की जाए।

 

मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े

 

उन्होंने कहा कि इस पावर कट से स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री और दिल्ली सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। वहीं, विधायकों ने दिल्ली के कई इलाकों में हो रही लगातार बिजली कटौती पर रूल 59 के तहत स्थगन प्रस्ताव भी देने का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि इन बिजली कटौतियों से न केवल आम जनता को असुविधा हो रही है, बल्कि व्यवसायों और आवश्यक सेवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला

 

संजीव झा ने कहा, “दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। व्यापार प्रभावित हो रहे हैं और आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। यह गंभीर समस्या है, जिसे तुरंत सुलझाने की जरूरत है।” उन्होंने ऊर्जा मंत्री से इस मामले में तत्काल ध्यान देने और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि सदन की सामान्य कार्यवाही को स्थगित कर इस गंभीर विषय पर चर्चा की जाए।

 

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब

 

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यह भी मांग की है कि सरकार स्पष्ट करे कि बार-बार हो रही बिजली कटौती का मुख्य कारण क्या है और इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से इस मुद्दे पर विस्तृत बयान देने और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने की अपील की है। बिजली कटौती को लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया और शिकायत केंद्रों के माध्यम से अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय